कोडरमा, सितम्बर 15 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि । प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार को पूजा प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष राज नारायण सिंह ने की तथा चुनाव पर्यवेक्षक विनोद कुमार बर्णवाल की देखरेख में समिति का गठन संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया में सर्वसम्मति से सुरेंद्र भाई मोदी को अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा सतीश कुमार पांडेय एवं सुनील सिंह उपाध्यक्ष, राजेंद्र सिंह सुमन महासचिव, रामकुमार एवं पप्पू सोनी सचिव, दशरथ राम कोषाध्यक्ष तथा सुरेंद्र प्रसाद मोदी एवं राजकुमार सिंह अंकेक्षक बने। वहीं सुभाष कुमार स्वर्णकार एवं राजेश साहू चुनाव पर्यवेक्षक और विनोद सिंह, कैलाश प्रसाद व महेश पांडेय को समिति का संरक्षक बनाया गया। अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद सुरेंद्र भाई मोदी ने कहा कि पूजा प्रबंध समि...