लखनऊ, अगस्त 19 -- यूपी में कौशांबी की चायल सीट से विधायक पूजा पाल अचानक सोशल मीडिया पर छा गई हैं। पूजा द्वारा विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ और फिर सपा से उनके निष्कासन ने एक नई बहस छेड़ दी है। पूजा पाल के कदम ने समाजवादी पार्टी के 'पीडीए' के खिलाफ भाजपा की मुहिम को नई धार दे दी है। सूबे में पाल-बघेल समाज की पिछड़ों में अच्छी भागीदारी है। विधायक राजू पाल की हत्या के बाद सहानुभूति की जो लहर पूजा के साथ बसपा से सपा की ओर शिफ्ट हुई थी, उसका लाभ अब भगवा खेमा उठाने की तैयारी में है। यूं तो पूजा पाल ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के बाद भी योगी सरकार की तारीफ की थी। यही नहीं राज्यसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी लाइन से इतर भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया था। इस मामले में सपा ने राकेश प्रताप, अभय स...