नई दिल्ली, अगस्त 25 -- विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) से विधायक पूजा पाल के निष्कासन के मुद्दे पर अब उत्तर प्रदेश का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। यह लड़ाई अब 'पीडीए' (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के मुद्दे पर आ गई है। एक ओर, पूजा पाल सपा पर लगातार सवाल उठा रही हैं और अखिलेश यादव पर जुबानी हमले कर रही हैं, वहीं सपा भी इस मुद्दे पर भाजपा को 'पीडीए विरोधी' करार देते हुए उसे घेरने में जुट गई है। सोमवार को लखनऊ में प्रजापति समाज के एक सम्मेलन के बाद मीडिया से बातचीत में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर पीडीए का सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पीडीए समाज का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है और अब एकजुट होकर भाजपा का सफाया किया जाएगा। पूजा पाल के चिट्ठी लिखने पर अखिलेश ने कहा कि कोई और उनसे यह सब लिखवा रहा है, और...