नई दिल्ली, अगस्त 24 -- समाजवादी पार्टी से पिछले दिनों निकाली गईं विधायक पूजा पाल ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा है कि अगर मेरी हत्या होती है तो अखिलेश यादव को दोषी होंगे। इसी को लेकर रविवार को अखिलेश यादव ने बेहद गंभीर सवाल उठा दिया। लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब पूजा पाल को खतरे को लेकर सवाल आया तो अखिलेश यादव ने कहा कि यह बेहद गंभीर सवाल है। कोई मुख्यमंत्री से मिले और उसे जान का खतरा दूसरे दल के नेता से हो, यह कैसे संभव है। अखिलेश ने कहा कि अब अगर बीजेपी वाले मार देंगे तो जेल हम चले जाएंगे। अखिलेश ने यह भी कहा कि हालांकि यह बात नहीं बोलनी चाहिए। अखिलेश ने कहा कि किसी के मन में अगर अपनी जान को खतरा हो तो इसकी जांच होनी चाहिए। यह पता चलना चाहिए कि कौन ऐसे लोग और किस संगठन के लोग हैं जो किसी की जान ले सकते हैं। जान के खतरे की सरक...