मुरादाबाद, अगस्त 17 -- पूजा पाल के निष्कासन के निर्णय की सपा सांसद रुचिवीरा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पूजा पाल लंबे समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थीं। सपा सांसद ने कहा कि ऐसे नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए जिन्होंने लोकसभा चुनावों में पार्टी के खिलाफ काम कर संगठन को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने स्थानीय नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भी कुछ लोग पार्टी में रहते हुए जयचंद की भूमिका निभा रहे थे। उनके विरोध के ऑडियो और वीडियो तक वायरल हुए। अगर ऐसे जयचंदों को बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया तो पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...