बिजनौर, नवम्बर 7 -- बिड़ला उद्योग समूह की सबसे बड़ी चीनी मिल अवध शुगर मिल का सत्र 25-26 का शुभारंभ पूजा पाठ और चीनी मिल की बड़ी इकाई में गन्ना डालकर किया गया। इस मौके पर पंडित राकेश शर्मा, देवीदत्त शर्मा, मुकेश द्विवेदी आदि ने पूजा और हवन संपन्न कराया। इस मौके पर कुरी केशोपुर फॉर्म की किसान गजराम की पहली बैल गाड़ी कांटे पर तोली गई। इस दौरान किसान को पुरस्कार राशि, कंबल और बैलों के लिए झूल प्रदान की गई। इस मौके पर मिल के अधिशासी अध्यक्ष सुखवीर सिंह, उपाध्यक्ष सुशील कुमार, अकाउंट उपाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, कैन प्रबंधक प्रमोद कुमार, डॉक्टर रजनीश कुमार, दिनेश कुमार चौहान, राजीव चौहान, प्रमोद कालिया,सुशील कुमार इंजीनियर आदि मौजूद रहे। इस मौके पर नगर के गणमान्य नागरिकों में डॉ. मनोज कुमार वर्मा, अनिल कुशवाहा, डॉ. अभयवीर ढाका,कपिल शर्मा, जयकार सिंह...