मोतिहारी, नवम्बर 22 -- मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर प्रखंड स्थित कैथवलिया गांव के जानकीनगर में निर्माणाधीन विश्व के सबसे ऊंचे विराट रामायण मंदिर में 33 फीट का शिवलिंग नए साल में स्थापित हो जाएगा। महाबलीपुरम से शुक्रवार को शिवलिंग 96 चक्कावाले ट्रक से पूर्वी चंपारण स्थित विराट रामायण मंदिर के लिए सड़क मार्ग से रवाना कर दिया गया। शिवलिंग को रवाना करने के पहले विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। इसमें पट्टीकाडु गांव के लोग भी शामिल हुए। उक्त जानकारी हनुमान मंदिर पटना के पीआरओ अजय कुमार ने दी। इसके लिए शिवलिंग का निर्माण तमिलनाडू के महाबलीपुरम के पट्टीकाडु गांव में बीते दस साल से हो रहा था। 33 फीट का यह शिवलिंग ग्रेनाइट पत्थर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...