जामताड़ा, नवम्बर 5 -- पूजा पाठ के बाद क्षतिग्रस्त प्रतिमा का किया गया विसर्जन नारायणपुर, प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बुधवार को नारायणपुर बाजार स्थित बजरंग चौक स्थित हनुमान मंदिर में क्षतिग्रस्त प्रतिमा का विसर्जन को लेकर हनुमान मंदिर में विधि-विधान के साथ मंत्रोचारण के साथ पूजा-अर्चना किया गया। इस शुभ अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों ने खीर का प्रसाद बनाकर लोगों के बीच वितरण किया। इसके पश्चात समिति के सदस्यों ने गाजे-बाजे के साथ हनुमान जी के प्रतिमा को जामताड़ा स्थित लाधना डेम में विसर्जन किया। मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि नारायणपुर बाजार स्थित बजरंग चौक हनुमान मंदिर में रामनवमी के शुभ अवसर पर पुन: प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना किया जाएगा तथा धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन किया जाएगा। फोटो नारायण...