देहरादून, दिसम्बर 18 -- Anupama Murder Case: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने देहरादून के चर्चित अनुपमा गुलाटी हत्याकांड मामले में पति राजेश गुलाटी की उम्रकैद की सजा बरकरार रखी है। न्यायाधीश न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ गुलाटी की अपील खारिज करते हुए यह यह फैसला सुनाया। घटना 1999 की है। राजेश ने अपनी पत्नी अनुपमा की 2010 में हत्या करके 72 टुकड़े कर दिए थे। इन टुकड़ों को उसने 56 दिन फ्रिज में छिपाकर रखा था। इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड ने काफी सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन सिर्फ अनुपमा ही नहीं चार अन्य ऐसे संगीन जुर्म हैं, जिसने देहरादून को दहला दिया था। उनके बारे में जानते हैं।पहले अनुपमा हत्याकांड की बात पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर राजेश गुलाटी ने 1999 में अनुपमा से प्रेम विवाह किया था। राजेश ने 17 अक्तूबर 2010 को अनुप...