रुद्रपुर, अगस्त 1 -- रुद्रपुर। रुद्रपुर ब्लॉक के ग्राम भगवानपुर दानपुर निवासी पूजा पांडे ने मदरहुड यूनिवर्सिटी रुड़की से शिक्षाशास्त्र विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। पूजा का शोध कार्य यूनिवर्सिटी की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. बबीता सिंह और सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी गदरपुर के शिक्षा विभागाध्यक्ष एवं प्राचार्य डॉ. संतोष त्रिपाठी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। उन्होंने उधमसिंह नगर के वित्त पोषित एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की कार्य संतुष्टि, सामाजिक व आर्थिक स्तर तथा पारिवारिक संबंधों का तुलनात्मक अध्ययन विषय पर शोध किया। पूजा की इस उपलब्धि पर उनके गांव एवं परिवार में हर्ष का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...