चंदौली, फरवरी 3 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। वसंत पंचमी का पर्व इस बाद दो दिन पड़ रहा है। जिलेभर में बने पूजा पंडालों में रविवार को ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना हुई। वहीं अधिकतर जगहों पर सोमवार को वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा और मां की पूजा अर्चना की जाएगी। पंडालों में माता की पूजा कर आरती उतारी गई और प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान पंडालों में माता के खूब जयकारे लगाए गए। माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस वर्ष तीन फरवरी को वसंत पचंमी का त्योहार मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां तेजी से चल रही है। जिले में छोटे बड़े करीब चार सौ स्थानों पर पंडाल स्थापित कर पूजा अर्चना की जाएगी। इसमें अधिकतर स्थानों पर शनिवार की रात ही पंडालों में प्रतिमा स्थापित कर द...