दरभंगा, जुलाई 27 -- दरभंगा। रमेश्वरलता संस्कृत कॉलेज में पोथीघर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आरंभ द्वादश व्याख्यानमाला के तहत आठवां व्याख्यान शनिवार को आयोजित हुआ। मिथिलाक लोक देवता : बरहम बाबा विषय पर दिल्ली विश्वविद्यालय के सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कांत चौधरी ने व्याख्यान दिया। डॉ. चौधरी ने मिथिला के लोक परंपरा में ग्राम देवताओं से संबंधित विविधताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है ग्राम देवता के रूप में ब्रह्म बाबा का अध्ययन। कोयला वीर, भीमसेन, महावीर आदि की अवधारणा संथाल जनजातीय परंपरा से आया हुआ है। चीन में टुडिगांव और जापान में दोसोजिन भी गांव के रक्षक के रूप में पूजे जाते हैं। यहां कुल देवताओं, ग्राम देवताओं एवं लोक देवताओं का विग्रह नहीं बनता है। लोक देवताओं के ऐतिहासिक अ...