चाईबासा, अक्टूबर 1 -- चाईबासा,संवाददाता। दुर्गा पूजा के अवसर पर चाईबासा नगर परिषद ने पंडालों के आसपास सफाई, ब्लीचिंग का छिड़काव और मच्छर भगाने के लिए फोगिंग कराने का कार्य किया। लगातार बारिश के बावजूद शहर में सफाई पर ध्यान दिया। अब दुर्गा पूजा के अवसर पर नप द्वारा स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। नगर परिषद की प्रशासक संतोषिनी मुर्मू ने बताया कि शहर में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर पूजा पंडालों के समीप श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। विभिन्न प्रकार की दुकानें पूजा-पंडालों के आस-पास लगती है, जिनमें अधिकतर खाने-पीने की दुकानें होती हैं, इससे ठोस अपशिष्ठ का उत्पादन बढ़ जाता है, जिसे कम करना हम नागरिक का कर्तव्य है। चूंकि दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है, इसलिए इस दुर्गा पूजा के अवसर पर गंदगी रूपी बुराई से लड़ने का एक प...