प्रयागराज, सितम्बर 29 -- एडीए ए ब्लाक में दिनदहाड़े बदमाशों ने विवाहिता के गले से सोने की चेन छीन ली। शोर मचाने पर राहगीरों ने पीछा किया लेकिन वे फरार हो गए। नैनी कोतवाली क्षेत्र के एडीए ए ब्लाक में रमा सिंह पत्नी पुष्पेंद्र सिंह किराए पर कमरा लेकर रहती हैं। सोमवार दोपहर रमा सिंह घर के पास स्थित दुर्गा पूजा पंडाल गई थीं। वहां से पूजन करने के बाद मोहल्ले की महिलाओं के साथ घर लौट रही थीं। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। रमा के शोर मचाने पर राहगीरों ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वह भागने में कामयाब हो गए। पीड़िता ने नैनी पुलिस को मामले की सूचना दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...