मुंगेर, सितम्बर 21 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दुर्गापूजा, दीपावली, काली पूजा और छठ महापर्व को लेकर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। इसमें मुंगेर एवं बेगूसराय क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक, सभी जिलों के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक शामिल हुए। आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को बाउंड-डाउन कार्रवाई तेज करने, प्रमुख पूजा पंडालों में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करने तथा जुलूस की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि, जुलूस के दौरान शरारती तत्वों पर पूरी तरह से नजर रखें । उन्होंने डीजे पर प्रतिबंध, शस्त्र सत्यापन में त...