सीतामढ़ी, सितम्बर 23 -- सीतामढ़ी। प्रति वर्ष शारदीय नवरात्र पर सभी दुर्गा पूजन स्थल पर शस्त्र और शास्त्र समर्पित करने की परंपरा को पूरा कर रहा हूं। पुनौराधाम स्थित पूजन स्थल पर दुर्गा माता के एक आयुध त्रिशूल साथ में शंख और दुर्गा सप्तशती की पुस्तक भेंट की। पूजन व्रती को लाल चुनरी से सम्मानित किया। उक्त बातें सीतामढ़ी के विधायक मिथिलेश कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा कि सभी पूजन स्थल पर विगत वर्ष की भांति इस बार भी अपनी उपस्थिति देंगे। इसकी शुरुआत मां जानकी की जन्मभूमि से पूजा अर्चना व वितरण के साथ शुरू किया है। माता दुर्गा भी 'परितत्रानाय च साधुनाम, विनाशाय च दुष्कृताम के उद्घोषणा को पूर्ण करने हेतु अवतरित हुई। माता संपूर्ण जगत का कल्याण करने वालीं हैं। हम सबों को नवरात्र व्रत कर विश्व कल्याण का कामना करना अपनी सनातन संस्कृति का अंग है। मौके ...