पूर्णिया, अक्टूबर 4 -- बायसी, एक संवाददाता।बायसी थाना क्षेत्र के मीनापुर पंचायत के बैरिया ईदगाह के समीप गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर दुर्गा पूजा पंडाल में घुस गया, जिसमें पुजारी की मौके पर ही मौत हो गयी। पुजारी मीनापुर पंचायत के बैरिया सरबजीया निवासी भागवत मालदार उम्र 60 वर्ष था। घटना के बाद वाहन खेत में पलट गया। वाहन में सवार तीन व्यक्ति मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सैयद शमसुद्दीन एवं पुलिस मौके पर पहुंची एवं ग्रामीणों को समझाबुझाकर शांत किया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया। मृतक पुजारी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद पुजारी के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने आरोप लगाया कि वाहन चालक जानबूझकर तेज रफ्तार...