गंगापार, सितम्बर 30 -- उरुवा/मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। कोटहा पसियान बस्ती में सोमवार रात दुर्गा पूजा के दौरान एक वर्ग के लोगों के ईंट पत्थर फेंकने से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही कोतवाल मेजा दीनदयाल सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए। एक दर्जन संदिग्ध किशोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कोटहा पसियान बस्ती में अजय भारतीया ने ग्रामीणों के सहयोग से दुर्गा मूर्ति पूजन का कार्यक्रम रखा है। यहां से कुछ दूरी एक अन्य समुदाय की बस्ती है। इस बस्ती का एक युवक रात दस बजे के लगभग शराब के नशे में धुत होकर मिट्टी के ढेर के पास बैठ अपशब्द कह रहा था। जब उसे दुर्गा पूजा में रहे श्रद्धालुओं ने उसे जाने से मना किया तो वह गुस्से में आ गया, घर पहुंच बस्ती के लोगों को जानकारी दी तो आधे दर्जन से अधिक किशोर दुर्गा पूजा से कुछ दूर पहुंच ईंट पत्थर चलाने लगे। व...