मुंगेर, सितम्बर 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सफियासराय थानान्तर्गत सिंहिया चौक पर स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा का पंडाल बनाने के दौरान पंडाल के उपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आकर करंट लगने से 20 वर्षीय दिलखुश कुमार गंभीर रूप से मूर्छित हो गया। करंट लगने के बाद पंडाल से गिर कर मूर्छित दिलखुश कुमार को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए। जहां शाम तक युवक की गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार सिंहिया निवासी प्रकाश यादव का पुत्र सिंहिया चौक स्थित दुर्गा मंदिर में रविवार की सुबह करीब 11 बजे पूजा का पंडाल बना रहा था। इसी दौरान पंडाल के उपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार के करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने पर युवक पंडाल से नीचे गिर गया। जिसे परिजन सदर अस्पताल में भर्ती कराए। चिकित्सक ने युवक की स्थिति खतरा से बाह...