चंदौली, सितम्बर 26 -- चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। चहनिया कस्बा स्थित चौराहे पर दुर्गा पूजा पंडाल के समीप बीते बुधवार की रात शार्ट सर्किट से बिजली का केबल धूधू कर जलने लगा। इसके बाद चौराहे पर अफरा तफरी मच गई। इसमें सबसे ज्यादा सशंकित पूजा पंडाल के आयोजक मंडलों में दिखी। कस्बावासियों ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग की लापरवाही से आएिदिन जर्जर बिजली तार टूटकर गिर रहा है। इससे कभी भी बड़ी घटना होने की संभावना बनी रहती है। चहनिया कस्बा में सैदपुर मार्ग पर बिजली का नंगा तार और चौराहे पर शिव मन्दिर से सटा केबिल काफी जर्जर है। जहां हमेशा चहल पहल रहता है। इससे आएदिन शार्ट सर्किट होती रहती है। इसी क्रम में बीते बुधवार की रात शिव मंदिर के समीप पंडाल से सटा बिजली केबिल धू धू कर जलने लगा। इस दौरान नवरात्र में दर्शन पूजन करने वाले भाग खड़े हुए। वही पूजा ...