रांची, सितम्बर 30 -- रांची। बरियातू थाना पुलिस ने मंगलवार को मोटरसाइकिल की चोरी करते रंगेहाथ पकड़ाए आरोपी विष्णु कमार को होटवार जेल भेज दिया। वह रातू थाना क्षेत्र में चटकपुर का रहने वाला है। उस पर जोड़ा तालाब इलाके में रहने वाले रोहित वर्मा के आवेदन पर केस दर्ज किया गया था। बताया गया है कि सूचक पूजा पंडाल देखने के लिए सोमवार को रात मे शनि मंदिर के पास गए थे। वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि एक युवक उनकी मोटरसाइकिल की चोरी भागने की फिराक में है। इसके बाद सूचक और उसके साथियों ने विष्णु को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...