चतरा, सितम्बर 27 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सुभाष चौक पत्थलगड्डा सहित नावाडीह एवं नोनगांव में आयोजित दस दिवसीय दुर्गा पूजा को लेकर सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम कुमार खंडेलवाल ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर एसडीओ सन्नी राज ने पूजा पंडाल को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। इस क्रम में अधिकारियों ने पूजा पंडाल में माथा टेका एवं माता दुर्गे का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से पूजा पंडाल में सीसी टीवी कैमरा लगाने, जगह-जगह पर वॉलंटियर लगाने का निर्देश दिया। वहीं एसडीओ सन्नी राज ने पत्थलगड्डा बीडीओ सह सीओ उदल राम को अष्टमी के दिन से सड़क में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित (नो एंट्री) लगाने का निर्देश दिया है। रावण दहन एवं मूर्...