कटिहार, सितम्बर 19 -- कटिहार, वरीय संवाददाता विकास भवन के सभागार में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी की उपस्थिति में दूर्गा पूजा को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु सभी प्रखंडो के जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति, जिला,अनुमंडल,प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में सभी प्रखंड से आए हुए जनप्रतिनिधि द्वारा दूर्गा पूजा को शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजन हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया कि कटिहार जिले में दूर्गा पूजा को शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजन हेतु जिला अन्तर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण स्थान पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जहां अधिक संख्या में लोग...