सुल्तानपुर, सितम्बर 10 -- - आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत केंद्रीय पूजा समिति के साथ हुई शांति समिति की बैठक - डीएम कुमार हर्ष व एसपी कुंवर अनुपम सिंह सहित अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद सुलतानपुर,संवाददाता। जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह सहित अन्य अधिकारी व केंद्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय सहित अन्य समुदाय के धर्मगुरु व संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे। बैठक में अगामी पर्व, मुख्य रूप से दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई। डीएम ने पूजा पंडालों के साथ मूर्ति विसर्जन मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है। बिजली व्यवस्था और सड़कों की मरम्मत कराएं: जिलाधिकारी ने सभी को सुनने के बाद आदेश दिया। इसमें प...