बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- पूजा पंडालों में 3 दिनों के अस्थायी बिजली कनेक्शन को पैकेज दर निर्धारित सतरंगी लरियों से पंडालों को रौशन करने के लिए लेना होगा बिजली कनेक्शन पंडाल निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखने की हिदायत फोटो पंडाल : शहर के भैंसासुर मोड़ के पास बनाया जा रहा भव्य पूजा पंडाल। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र की शुरुआत होने में कुछ ही दिन शेष हैं। शहर के चौक-चौराहों और प्रखंड मुख्यालयों में बन रहे पूजा पंडालों को आकर्षक लुक दिया जा रहा है। पंडाल के साथ ही आसपास की सड़कों के किनारे लाइटिंग का पुख्ता इंतजाम करने की तैयारी में पूजा समितियां जुटी हैं। इन सबके बीच पंडालों को सतरंगी लरियों और आधुनिक रौशनी से जमगम करने से पहले बिजली का अस्थायी कनेक्शन हर हाल में लेना होगा। पंडालों में तीन दिनों की अस्थायी ...