हाजीपुर, सितम्बर 30 -- हाजीपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि डीएम वर्षा सिंह के निर्देशन में उद्योग विभाग द्वारा मनाये जा रहे सेवा पर्व के तहत चलाएं जा रहे स्वदेशी अपनाओ अभियान के अंतर्गत जिले के 3 आकर्षक पूजा पंडालों अनवरपुर चौक, एसडीओ रोड चौराहा, संस्कृत कॉलेज सुभाष चौक के पास खादी तथा तथा जिले में निर्मित अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी-सह-बिक्री स्टॉल की स्थापना की गई हैं। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक भावेश तिवारी ने बताया कि उक्त प्रदर्शनी सह बिक्री स्टॉल्स के माध्यम से खादी वस्त्र, हस्तशिल्प, एक जिला एक उत्पाद के रूप में शहद उत्पाद के साथ-साथ जिले में निर्मित अन्य वस्तुओं के बारे में तथा वोकल फॉर लोकल से आत्मनिर्भर भारत बनने में लोकल उत्पादों के अहम योगदान के बारे में आम लोगों में जागरूकता फैलाना है। यहां प्रदर्शित हर उत्पाद न के...