गंगापार, सितम्बर 22 -- शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा के भक्तों ने गंगा स्नान कर पूजा पांडालों में कलश व मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की। पंडालों में पहुंचे भक्तों ने मां के चरणों में शीश झुकाकर आर्शिवाद प्राप्त किया।उधर स्थापना के प्रथम दिन मां के भक्तों ने गंगा स्नान कर दिन भर व्रत रखा। इस दौरान क्षेत्र के पकरी सेवार, सिरसा, छतवा, परानीपुर, मदरामुकुन्दपुर, परवा, कनिगड़ा सहित विभिन्न गंगाघाट पर महिला व पुरूष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भीड़ की वजह से सिरसा कस्बे में कई बार सड़क जाम रही। चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि किसी प्रकार की अनहोनी घटना न हो इसे देखते हुए सुरक्षा के तौर पर गंगाघाट पर नाव के साथ जल पुलिस व स्थानीय पुलिस को लगाया गया था, गंगा का पानी उतरने के साथ बहाव तेज होने से श्रद्धालुओं क...