आदित्यपुर, अक्टूबर 1 -- आदित्यपुर। महाषष्ठी की रात सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत आदित्यपुर पहुंचे, जहां विभिन्न पूजा पंडालों समेत मेला में सुरक्षा व्यवस्था की खुद कमान संभालते दिखे। एसपी ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों को मेले के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक आदित्यपुर के विभिन्न पूजा पंडाल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात और भीड़ प्रबंधन का जायजा लिए। वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से सीधे संवाद कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मेले के दौरान किसी तरह का अपराधिक प्रवृत्ति के लोग गलत ना करें, इसको लेकर अपराध नियंत्रण तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। एसपी प्रवीण सेवा संस्थान दुर्गापूजा पंडाल, एस टाइप दुर्गा पूजा पंडाल, शिव मंदिर तथा म...