कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- पश्चिम शरीरा थाना परिसर मे मंगलवार को नवरात्र और दशहरा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। अध्यक्षता एसडीएम मंझनपुर एसपी वर्मा ने किया। मौजूदा लोगों को नवरात्र व दशहरा पर्व शांतिपूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्देश दिया गया। बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि त्योहारों में डीजे का प्रयोग कम से कम किया जाए। साथ ही पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा। बिना प्रशासनिक अनुमति के किसी भी प्रकार का पंडाल नहीं लगाया जाएगा। इसके अलावा पंडालों में पुलिस बल के साथ वालेंटियर की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। क्षेत्राधिकारी ने कहा यदि कहीं भी किसी तरह की समस्या आती है तो आप लोग तत्काल सूचित करें पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है। बैठक में क्षेत्राधिकारी ज...