सिद्धार्थ, सितम्बर 21 -- सिद्धार्थनगर। नवरात्र, दुर्गा पूजा, दशहरा के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने सभी एसडीएम व सीओ को पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया है। डीएम ने अफसरों से कहा कि त्योहार को सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए अपने स्तर से सभी तैयारियां पूर्ण करा लें। कोई भी समस्या किसी भी दशा में उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। डीएम ने निर्देशित किया कि डीजे की आवाज मानक के अनुसार ही रहे। प्रतिमा विसर्जन के समय वीडियोग्राफी, फोटाग्राफी की व्यवस्था हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...