कोडरमा, सितम्बर 25 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने की, जिसमें विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारी और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। बैठक में एसडीपीओ अनिल सिंह ने सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया कि वे नियमों का सख्ती से पालन करें और पूजा पंडालों व मेले में विधि व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा और अग्निशमन यंत्र लगाए जाएं। मेले में किसी भी प्रकार की भगदड़ न हो, इसके लिए पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी और पूजा समिति के पदाधिकारी भी सतर्क रहेंगे। एसडीपीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। त्यौहार के...