प्रयागराज, सितम्बर 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। शहर की एक दर्जन से अधिक दुर्गा पूजा समितियों के पंडाल में षष्ठी तिथि पर विधिविधान और मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा का आवाहन और अधिवास (घट स्थापना) किया गया। पुरोहितों ने मां की प्रतिमाओं की भुजाओं में शंख, गदा, तलवार, चक्र व त्रिशूल प्रदान किए। सोमवार को सप्तमी की पूजा में भगवान गणेश की प्रतिमा के बगल में केला का पेड़ (कोलाबोऊ) लगाकर प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। षष्ठी पर प्रीतमनगर, कर्नलगंज व जार्जटाउन बारवारी के आकर्षक थीम पर बने पंडाल में षष्ठी पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में शाम को महिषासुर मर्दिनी का मंचन किया गया। अपने-अपने पुरोहितों के साथ उल्लास के माहौल में बंगाली समुदाय के लोगों ने शाहगंज, एलनगंज, अशोक नगर, बैरहना, गोविंदपुर, सलोरी, कटघर, टैगोर टाउन, शास्त्रीनगर, नेतान...