प्रयागराज, सितम्बर 27 -- प्रयागराज, संवाददाता। शारदीय नवरात्र की पंचमी तिथि पर शहर में एक दर्जन से अधिक दुर्गा पूजा कमेटियों के पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमाओं को विराजित किया गया। बारवारी अशोक नगर, दरभंगा, कर्नलगंज, टैगोर टाउन, गोविंदपुर, एलनगंज, सिटी बारवारी, नेतानगर, कृष्णानगर, प्रीतमनगर, जार्जटाउन व कटरा सहित एक दर्जन से अधिक पूजा पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमाओं को ढक कर रखा गया। पंडालों में रविवार को षष्ठी पूजा पर मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमाओं को खोला जाएगा। उसके बाद अस्त्रों-शस्त्रों से सुशोभित देवी प्रतिमा के बगल में विधिविधान से घट स्थापित किए जाएंगे। शनिवार को दोपहर दो बजे के बाद से ही विभिन्न कमेटियों के दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरुआत होने लगी। वाहनों पर गाजे-बाजे संग बंगाली समाज के लोग उत्साह के साथ अपने-अपने पंडाल में मां की...