कौशाम्बी, सितम्बर 27 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिले भर में बनाए गए पूजा पंडालों में नवरात्र के छठे दिन भक्तों ने मां के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता का दर्शन-पूजन किया। इस पूजा पंडालों में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रही तो शाम को महिलाओं, स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों का कार्यक्रम किया गया। इसी तरह गांवों व कस्बों में स्थित देवी मंदिरों में पूजन-अर्चन के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। इस बार नवरात्र दस दिन का है। एक तिथि दो दिन विचरण होने के कारण नवरात्र के छठे दिन पंचमी रही। इसके चलते भक्तों ने शनिवार को मां के पांचवें स्वरूप स्कंद माता का दर्शन-पूजन किया। जिले भर के गांवों व कस्बों में बने 1137 पूजा पंडालों में सुबह से लेकर शाम तक पूजन-अर्चन करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। शाम को स्थानीय महिलाओं, लोक कलाकारों द्वारा भक्तिग...