कोडरमा, सितम्बर 29 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने तथा विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की टीम अलर्ट है। डीसी की ओर से बताया जा चुका है कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने आवंटित पूजा समिति का स्थलीय निरीक्षण कर लें और यह सुनिश्चित करें कि पूजा पंडाल में भीड़ प्रबंधन, अग्नि सुरक्षा आदि के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। डीसी की ओर से निर्देश दिया जा चुका है कि सभी पूजा समितियों को पंडालों में अग्नि सुरक्षा, बिजली सुरक्षा और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था करनी होगी। सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है कि सफाई, रोशनी, चलंत शौचालय और अस्थायी शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें। पीएचईडी को पानी की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया और कार्यपालक अभियंता, विद्युत क...