चतरा, जनवरी 22 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । सरस्वती पूजा को लेकर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बुधवार को चतरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी अनिल कुमार एवं सदर थाना प्रभारी अवधेश सिंह ने संयुक्त रूप से की। बैठक में पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी पूजा पंडालों में केवल भक्ति गीत ही बजाए जाएंगे, किसी भी प्रकार के फूहड़ या आपत्तिजनक गीतों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही डीजे का साउंड सीमित रखने का निर्देश दिया गया, ताकि आसपास के लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अधिकारियों ने यह भी चेतावनी दी कि पूजा के दौरान किसी भी तरह की बदमाशी, झगड़ा या शांति भंग करने वाली गतिविधि ...