हाजीपुर, सितम्बर 24 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि दुर्गा पूजा पंडालों में निर्बाध व सुरक्षित बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने को लेकर हाजीपुर विद्युत प्रमंडल की ओर से तैयारी की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से पूजा पंडालों में अस्थायी बिजली कनेक्शन लेना अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए विद्युत विभाग द्वारा पूजा समिति से कनेक्शन लेने को कहा है। विद्युत कार्यपालक अभियंता ई. सौरव कुमार ने बताया कि शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में जितने भी पूजा पंडाल बनेंगे वहां बिजली सप्लाई व्यवस्था को पूजा शुरू होने से पहले दुरुस्त किया जा रहा है। पूजा समिति शहर व ग्रामीण इलाकों की पूजा पंडाल में अनुमान खपत और भार के अनुसार कनेक्शन ले सकती है। विद्युत कार्यपालक अभियंता ई. सौरव कुमार ने बताया कि पूजा समितियों को एक किलोवाट के बिजली कनेक्शन के लिए सभी प्रकार के शुल्क समेत 20...