सीवान, अक्टूबर 3 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। भगवानपुर में शारदीय नवरात्र में पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मंगलवार को अष्टमी तिथि को पूजा पंडालों में सबसे अधिक भीड़ देखी गई। सभी जगहों पर मूर्तियों एवं पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सड़कों पर लाइट की व्यवस्था की गई थी। लोगों के मनोरंजन के लिए पूरे क्षेत्र में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नाटक व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूजा पंडालों के पास मेला का भी आयोजन किया गया है। मेला घूमने आए युवक - युवतियां, महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग भी काफी उत्साहित देखे जा रहे हैं। सारीपट्टी में बनी मां दुर्गा की मूर्ति एवं पूजा पंडाल लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना रहा। दूर - दराज से लोग मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा व पंडाल देखने...