गंगापार, सितम्बर 22 -- नवरात्र के पहले दिन सोमवार को बारा तहसील मुख्यालय सहित क्षेत्र के विभिन्न कस्बों और गांवों में सजे दुर्गा पंडालों में आदिशक्ति मां दुर्गा विभिन्न स्वरूपों में पहुंच गई और पहले दिन उनके प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। बारा क्षेत्र के शंकरगढ़, शिवराजपुर,लोहगरा, गन्ने,डांड़ो,ललई, जारी,गौहानी, परवेजाबाद,टिकरी कला, सेहुड़ा, चिल्ला गौहानी सहित सभी ग्राम पंचायतों और कस्बों में स्थित मंदिरों के अलावा सैकड़ों दुर्गा पंडाल बनाए गए हैं।इन पंडालों में आदिशक्ति मां जगदम्बा के दुर्गा,काली, अन्नपूर्णा, शैलपुत्री सहित विभिन्न स्वरूपों की मूर्तियां सजाई गई है। इसके अतिरिक्त देबी भक्तों ने अपने अपने घरों में मां की मूर्तियां सजाई गई है और पूजा अर्चना कर रहे हैं। चारों ओर देबी के जयकारों से वातावरण देवीमय हो गया है।

हिंद...