पाकुड़, सितम्बर 23 -- उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में श्रम विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि दुर्गापूजा पंडाल निर्माण में किसी भी स्थिति में बाल श्रमिक का प्रयोग नहीं किया जाए। उन्होंने श्रम अधीक्षक को बालश्रम निषेध संबंधी बैनर एवं पोस्टर पंडालों में अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश दिया। साथ ही श्रम विभाग एवं कौशल विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का विस्तृत प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा। उपायुक्त ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गिग वर्करों का ई-श्रम कार्ड बनाने की प्रक्रिया को गति देने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान श्रम अधीक्षक ने बताया कि अब तक जिले के कुल 108 गिग वर्करों में से 93 का ई-श्रम कार्ड बनाया जा चुका है। उपायुक्त ने कहा कि दुर्गापूजा पर्व के दौरान प्रशासन सतर्क है और...