समस्तीपुर, अक्टूबर 1 -- चकमेहसी। चकमेहसी थाना अंतर्गत नामापुर खेड़ी, बघला, रतनपुर, सैदपुर, चकमेहसी सहित 22 जगहों पर पूजा पंडाल व मंदिरों में अष्टमी के मौके पर पूजा अर्चना के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। खास कर माता का खोईचा भरने के लिए महिला श्रद्धालुओं की भीड़ मंगलवार की शाम तक लगी रही। माता के दर्शन के साथ पूजा अर्चना में लोग दिन भर जुटे रहे। इस दौरान भक्ति गीतों से क्षेत्र गूंज रहा था। थानाध्यक्ष मनीष कुमार भी पूजा पंडालों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वही चकमेहसी पुलिस जगह जगह मुस्तैद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...