सासाराम, सितम्बर 30 -- डेहरी, एक संवाददाता। दुर्गा पूजा का त्योहार कड़ी सुरक्षा के बीच दो अक्टूबर को मनाया जाएगा। वहीं सोमवार को सप्तमी तिथि को पट खुलने के बाद पंडालों में भीड़ थोड़ी कम दिखाई दी। किंतु अष्टमी को पूजा पंडालों में भारी भीड़ देखी गई। शहर की पूजा पंडालों में ग्रामीण क्षेत्रों के भी दर्शनार्थी खींचे चले आ रहे थे। शहर की कई पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र बने थे। काली कला मंदिर पाली के अलावे नटराज कला परिषद, मनोकामना मंदिर जक्की बीघा आदि पंडालो में प्रसाद वितरण का दौर निरंतर जारी रहा। पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी जहां शहर में गश्त लगाते रहे। वहीं चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। स्ट्रीट फूड से बाजार रहे गुलजार दुर्गा पूजा पंडाल में शहर के अलावे आसपास की गांवों के दर्शनार्थियों का हुजूम दर्शन-पू...