सिमडेगा, सितम्बर 30 -- सिमडेगा, हिटी। जिले में दुर्गा पूजा का उत्साह महाअष्टमी को चरम पर रहा। चौक-चौराहे, पूजा पंडाल, शहर-गांव जिधर नजर दौड़ाएं हर तरफ आकर्षक सजावट, विद्युत सज्जा के बीच एक उत्साही खुशबू फैली हुई है। पूजा को लेकर जिला मुख्यालय दुल्हन की तरह जगमगा रहे हैं। वहीं विशालकाय मां दुर्गा का भव्य पंडाल इसकी शान में इजाफा कर रहे हैं। जिले के पंडालों में महाअष्टमी को मां के महागौरी रूप की पूजन की गई। इस दौरान पूजा पंडालो में मां के दर्शन को लेकर भक्तों की भीड़ लगी रही। सुबह से लेकर शाम तक पंडालों में भक्तों का आना जाना लगा रहा। मंदिरों से लेकर पूजा पंडालो तक आस्था का समंदर उमड़ रहा है। ध्वनि विस्तारक यंत्र से बज रहे देवी गीत से गांवो के साथ साथ शहर भक्तिमय हो चुका है। महाआरती के समय पंडाल में भारी भीड़ उमड़ी और या देवी सर्वभुतेषु.. समवेत ...