गोपालगंज, सितम्बर 30 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि दुर्गा पूजा के दौरान जिले में अग्नि सुरक्षा को लेकर अग्निशमन विभाग हाई अलर्ट पर है। शहर के चार और हथुआ के तीन प्रमुख पूजा पंडालों में अग्निशमन यंत्रों के साथ अधिकारी व कर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे। शहर में राजादल स्टेशन रोड, छात्र दल घोष मोड़, न्यू राज दल बंजारी मोड़ और मां भवानी दल मौनिया चौक पर तथा हथुआ में छात्र दल गोपाल मंदिर, नवयुवक दल मीरगंज और मरछिया देवी चौक पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी पूजा समितियों को आग से बचाव के उपकरण तैयार रखने का निर्देश दिया गया है। कंट्रोल रूम व थाना स्तर पर तैनात वाहनों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। जिला अग्निशमन पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...