कौशाम्बी, सितम्बर 23 -- नवदुर्गा पूजा पंडालों का मंगलवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कमेटी के पदाधिकारियों से बात की। साथ ही संबधित अधिकारियों को निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा हर हाल में लगाना सुनिश्चित कराएं। वालंटियर नियुक्त करते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण सभी मानकों का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में अग्निशमन यंत्र जरूर रखें और बिजली की वायरिंग कहीं भी कटी नहीं होनी चाहिए। प्रतिमा विसर्जन के लिए चिह्नित तालाब का भ्रमण करने के दौरान उपजिलाधिकारी मंझनपुर सुखलाल प्रसाद वर्मा से कहा कि तालाब की साफ-सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था करवाएं। अधिशासी अधिकारी को साफ-सफाई एवं पेयजल आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्द...