चंदौली, सितम्बर 18 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर तैयारी तेज कर दिया गया है। डीएम और एसपी के निर्देश पर कोतवाली में बुधवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर और सीओ स्नेहा तिवारी के नेतृत्व में पूजा आयोजकों के साथ बैठक हुई। इस दौरान अधिकारियों ने पूजा पंडालों पर सुरक्षा का पुख्ता का इंतजाम करने का निर्देश दिया। सकलडीहा कोतवाली के अर्न्तगत कुल 22 स्थानों पर पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एसडीएम कुंदन राज कपूर और सीओ स्नेहा तिवारी ने पूजा समिति के पदाधिकारियों को हर पंडालों में अग्निशमन यंत्र के साथ बालू, पानी का व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस मौके पर कोतवाल प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, दरोगा राजेन्द्र सिंह, राणा यादव, मनोज सिंह, सतीश तिवारी, गोपाल तिवारी मौज...