चाईबासा, सितम्बर 19 -- चाईबासा, संवाददाता। उपायुक्त चंदन कुमार ने अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित कर दुर्गा पूजा के अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित पूजा पंडालों के 200 मीटर की परिधि क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने यह निर्देश गुरुवार को जिला समाहरणालय स्थित सभागार में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित स्वच्छता ही सेवा अभियान स्वच्छोत्सव-2025 के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान दिया। इस दौरान स्वयं अपने आसपास साफ-सफाई रखने तथा अपने घर वालों एवं मोहल्ले वासियों को इसके लिए प्रेरित करने का शपथ की गई। कार्यशाला में उपायुक्त ने स्वच्छता ही सेवा अभियान स्वच्छोत्सव-2025 के निमित्त ग्रामीण विकास, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्ष...