लखीसराय, सितम्बर 28 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। दुर्गा पूजा के मौके पर जिले सुर्यगढ़ा दुर्गा मंदिर, हलसी दुर्गा मंदिर एवं शहर के हसनपुर स्थित मां मनोकामना मंदिर के बाहर स्वदेशी अपनाओ - आत्मनिर्भर बनाओ" के संकल्प के साथ रविवार को जिले में विशेष प्रदर्शनी-सह-बिक्री स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टॉलों पर खादी वस्त्र, हैंडलूम, मिट्टी व हस्तशिल्प से बने उत्पाद तथा "एक जिला-एक उत्पाद (ODOP)" के अंतर्गत आने वाले स्थानीय सामान पर उपभोक्ताओं को 50% तक की विशेष छूट मिल रही है। इस दौरान ग्राहक खरीददारी के लिए स्टॉल पर पहुचे और जानकरी प्राप्त कर समान की खरीददारी की। श्रद्धांलुओं की भीड़ और पूजा की रौनक के बीच लोग स्वदेशी उत्पादों की जमकर खरीददारी कर रहे हैं। जिला उद्योग केन्द्र, लखीसराय,एवं गीता खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के द्वारा स्टॉल लगाया गया...