बिहारशरीफ, सितम्बर 30 -- पूजा पंडालों के पास सेल्फी प्वाइंट, दी जा रही योजनाओं की जानकारी फोटो बिजली : शहर के रांची रोड में पूजा पंडाल के पास बनाया गया सेल्फी प्वाइंट। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। बिजली विभाग ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देने तथा उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए अनोखी पहल की है। शहर और ग्रामीण इलाकों में बनाये गये विभिन्न पूजा पंडालों के पास सेल्फी प्वाइंट बनाये गये हैं। साथ ही स्टॉल भी लगाये गये हैं। विभाग के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि लोगों को 125 यूनिट फ्री बिजली, स्मार्ट मीटर समेत अन्य योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। साइबर फ्रॉड से बचने के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। जिले में कार्यरत फ्यूज कॉल सेंटरों के मोबाइल नंबरों की जानकारी देने के लिए पंडालों के पास बैनर-पोस्टर भी लगा...