लोहरदगा, सितम्बर 24 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड के उप प्रमुख सह कांग्रेसी नेता ऐनुल अंसारी ने दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय समेत सभी पूजा स्थलों पर साफ-सफाई कराने की मांग को लेकर बीडीओ सह सीओ संतोष उरांव को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों के आसपास कचरा साफ होने से श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में सहूलियत होगी। ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए बीडीओ सह सीओ संतोष उरांव ने आश्वस्त किया कि शहरी क्षेत्र में बाजार समिति के कर्मियों और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिवों को विशेष साफ-सफाई का निर्देश दिया गया है। मौके पर चीरी पंचायत अध्यक्ष शहजाद अंसारी और जिमा पंचायत अध्यक्ष संजू तुरी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...